पोखरा (नेपाल)। नेपाल में खेले जा रहे दक्षिण एशियाई खेलों में शनिवार को नेपाल की महिला टीम ने एक बार फिर से कमाल का खेल दिखाया। नेपाल की महिला क्रिकेट टीम ने एक टी-20 मैच के दौरान मालदीव पर 10 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में नेपाल का 10 विकेट से जीत हासिल करना कोई नई बात नहीं है, लेकिन हैरान करने वाली बात मालदीव की बल्लेबाजों को एक बार फिर सस्ते में आउट होना रही। मालदीव की टीम 11.3 ओवरों में सिर्फ आठ रन ही बना सकी।
यही मालदीव की टीम कुछ दिन पहले सिर्फ छह रन पर ही ऑल आउट हो गई थी। नेपाल की छह गेंदबाजों ने गेंदबाजी की, जिनमें से पांच गेंदबाज कम से कम एक मेडन फेंकने में सफल रहे। मालदीव द्वारा बनाए गए आठ रनों में से छह रन पहले ओवर में आए और मालदीव की सिर्फ एक बल्लेबाज खाता खोलने में सफल हो सकी। बाकी की 10 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाईं।
लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार नेपाल ने इस बेहद आसान से लक्ष्य को सात गेंदों पर बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। मालदीव की 9 बल्लेबाज जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौटीं। मालदीव की ओपनर बल्लेबाज आइमा अशाथ ने 12 गेंदों में 1 रन बनाया। इस मैच में 7 रन एक्स्ट्रा आए, जिसकी वजह से मालदीव का स्कोर 8 रन हुआ।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही नेपाल की गेंदबाज अंजलि चंद ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया इतिहास रचा था। इस गेंदबाज ने दक्षिण एशियाई खेलों में मालदीव के खिलाफ बेस्ट बॉलिंग फिगर देकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। अंजलि ने मालदीव के खिलाफ 0 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मालदीव की महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 16 रन बनाए। इस टारगेट को नेपाल ने महज 0.5 ओवर में हासिल कर इस मैच को जीत लिया।
नेपाल महिला टीम ने 0.5 ओवर में 17 रन बनाए। नेपाल ने 115 गेंदें शेष रहते इस मैच में जीत हासिल कर ली। अंजलि ने 7वें ओवर में 3, नौंवे ओवर में 2 और 11वें ओवर में एक विकेट लेकर मालदीव की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। इस मीडियम पेसर ने पूरे मैच में सिर्फ 13 गेंदें फेंकी और यह मुकाम हासिल कर लिया। इस शानदार गेंदबाजी के दम पर अंजलि ने महिला टी-20 इंटरनेशनल का बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले यह रिकॉर्ड मालदीव की मेस एलिसा के नाम था, जिन्होंने 2019 में चीन के खिलाफ 3 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।