सुशान्त शर्मा के दोहरे प्रदर्शन से जीती ईएमपीएल 

भोपाल। 20वें मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को ईएमपीएल और सेकंड इनिंग के बीच मेच खेला गया। जिसमें ईएमपीएल ने टॉस जीतकर पहले बल्लबाजी करते हुए 2 विकेट पर 263 रन बनाए। ईएमपीएल की तरफ से सुशांत ने 121 रन की आतिशी पारी खेली और अरशद ने 83 और सुमित तनेजा ने नाबाद 39 रन बनाए। सेकंड इनिंग की ओर से वरुण और पुष्पेंद्र ने 1-1 विकेट लिए।




 
जवाबी पारी खेलने उतरी सेकंड इनिंग की टीम 9 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। सेकंड इनिंग की ओर से वरुण ने 33 प्रयाग ने 32 रन बनाए। ईएमपीएल की तरफ से सुशांत ने 4 विकेट सिद्धार्थ ने 3 यशुतोष चौबे और रत्नेश ने 1-1 विकेट लिए। सुशांत को मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ क्रिकेटर महफूज अली व विभव मिश्रा  ने प्रदान किया।