शारदा विहार में 65वें नेशनल स्कूल गेम्स में अंडर 14, 17, वर्ग के हुए मुकाबले


भोपाल। शारदा विहार में आज 65वें नेशनल स्कूल गेम्स एसजीफआई का शुभारंभ हुआ। 24 से 27 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 16 राज्य के लगभग 1100 खिलाड़ी और 100 कोच इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेगें। प्रतियोगिता में अंडर 14, 17, और 19 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया इसमें जीत कूनडो और मिनी गोल्फ शामिल है।


प्रतियोगिता के दुसरे दिन जीत कूनडो और मिनी गोल्फ के अंडर 14,17, वर्ग में मुकाबले हुए। मिनी गोल्फ आज 12 मुकाबले हुए। जिसमें पंजाब, भोपाल, दिल्ली, चड़ीगढ और छत्तीसगढ शामिल है। वही जीत कूनडों में अंडर 17 के 36 मुकाबले हुए। जिसमें विभिन्न प्रदेशों से आए दिल्ली, छत्तीसगढ, असम, पंजाब शामिल है आज हुए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने 4 गोल्ड, 1 सिल्वर और 3 ब्राउंज मेडल जीते। सभी विजयी खिलाड़ियों को शारदा विहार के प्रबंधक अजय शिवहरे ने बधाई दी।