20 th मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट
भोपाल। खेल पत्रकार एकादश नेटॉस जीतकर पहले बल्लबाज़ी का फैसला कियाऔर पहले बल्लबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 190 रन बनाए आनंद रज़क ने 83 , दीपक ने 26 रनो का योगदान दिया । सी ए एकादश की ओर से समंक ,नितेश और राहुल ने क्रमशः2 -2 विकेट लिए । जवाबी पारी खेलने उतरी सी ए एकादश की टीम ने 1 विकेट खोकर 193 रन बनाकर यह मेच 9 विकेट से जीत लिया । सी ए एकादश की ओर से पलाश ने ताबड़तौड़ बल्लबाज़ी करते हुए नाबाद 108* रन और अंकित ने नाबाद 66 *रन बनाए । पलाश को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया।
दूसरा मेच भोंपाल पुलिस और डीजीपी एकादश के बीच खेला गया । डीजीपी एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 144 /10 रन बनाकर आउट हो गयी जिसमे मंजीत ने 50 रन प्रीतम ने 21 और राहुल ने 19 रन बनाए । भोंपाल पुलिस की तरफ से शिव , आदर्श , जगदीश ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए ।जवाबी पारी खेलने उतरी भोंपाल पुलिस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई । अतुल ने 47 विपिन ने 22 और फ़िरोज़ ने 20 रनों का योगदान दिया । इस तरह डीजीपी ने यह मेच 7 रन से जीत लिया । डीजीपी की तरफ से अरुण और विपिन ने क्रमशः2 -2 विकेट लिए। मंजीत को मेन ऑफ़ द मेच चुना गया ।
आज मैन ऑफ़ द मैच खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया भारत सरकार के द्रोणाचार्य अवार्ड समिति के सदस्य डॉक्टर राजेश त्रिपाठी व वरिष्ठ क्रिकेटर श्याम मूर्ति ने ।