रोमांचक मैच में भारत ने चार विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली


कटक। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मैच में भारत ने चार विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। सीरीज का आखिरी मैच काफी रोमांचक रहा। भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। 31.3 ओवर वेस्टइंडीज ने 144 रनों तक चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद निकोलस पूरन और कप्तान कीरन पोलार्ड ने मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 315 रन बनाए। भारत ने 48.4 ओवर में छह विकेट पर 316 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।


46 ओवर में भारत का स्कोर 286 रनों पर पांच विकेट था। ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से मैच में जीत दर्ज कर लेगी। कप्तान विराट कोहली 85 और रविंद्र जडेजा 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। कीमो पॉल ने अगले ओवर की पहली ही गेंद पर विराट कोहली को बोल्ड कर दिया और मैच एकदम रोमांचक स्थिति में पहुंच गया। 29 गेंद पर जीत के लिए अब 30 रन चाहिए थे, लेकिन क्रीज पर जडेजा के साथ शार्दुल ठाकुर थे। वेस्टइंडीज ने यहां मैच में वापसी की। हालांकि शार्दुल ने सबको चौंकाते हुए पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया। इसके बाद शेल्डन कोटरेल के अगले ओवर में एक चौका और एक छक्का जड़ उन्होंने भारत की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी।



शार्दुल ने 6 गेंद पर नॉटआउट 17 और रविंद्र जडेजा ने 31 गेंद पर नॉटआउट 39 रनों की पारी खेली। इस तरह से भारत ने वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराया और सीरीज 2-1 से जीत ली। रोहित शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज और कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। लाइव हिन्दुस्तान से साभार