रेहान व देवांश अंडर-12 बालक वर्ग के फाइनल में


भोपाल। मध्यप्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में फ्यूचर टेनिस एकेडमी द्वारा आयोजित चौथी एमपी राज्य रैंकिंग टेनिस स्पर्धा में बालक-12 वर्ष का फाइनल मुकाबला इंदौर के रेहान मलिक व देवांश छाबड़ा के मध्य होगा।



सलैय्या स्थित एकेडमी पर खेली जा रही इस स्पर्धा के बालक अंडर-12 के सेमीफाइनल में इंदौर के रेहान मलिक ने भोपाल के खुशविन जैफरी को 6-2, 6-4 से तथा दूसरे सेमीफाइनल में इंदौर के देवांश छाबड़ा ने इंदौर के ही वंश पटेल को 7-5, 7-6(5) से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।

 

बालक अंडर-18 के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में इंदौर के अविरल शर्मा ने मनवर्धन राखेचा को कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-3, 3-6, 7-5 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अन्य मुकाबलों में भोपाल के सिद्धार्थ राव ने इंदौर के विवान गौतम को 2-6, 7-5, 6-4 से, इंदौर के दीप मुनीम ने ग्वालियर के यशराज शर्मा को 6-2, 6-1 से तथा खंडवा के प्रत्यक्ष सोनी ने ग्वालियर के तनिष्क टोकसे को 6-1, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

बालिका अंडर-14 के क्वार्टर फाइनल में इंदौर की पहल खराड़कर ने इंदौर की ही कोमल जरिया को 6-1, 6-1 से, भोपाल की लोरने जैफरी ने इंदौर की ईशिका गंगवाल को 0-6, 6-2, 7-6(5) से, इंदौर की गायत्री बाबर ने अरिशा सैय्यद को 4-6, 6-4, 6-4 से तथा भोपाल की आलिया खातून ने इंदौर की गार्गी सिंह को 6-4, 6-4 से पराजित कर अंतिम चार में प्रवेश किया। महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में इंदौर की सारा यादव ने महू की शिवांगी रावत को 6-0, 6-0 से हराकर अंतिम चार में दस्तक दी। वहीं इंदौर की संजना सिंह ने दृष्टि यादव को 6-4, 6-3 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।