राधारमण और ओरियंटल ने दर्ज कराई जीत

15वां राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट



भोपाल। राधारमण समूह परिसर में चल रहे 15वें आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज राधारमण व एलआईएसटी तथा एसआईआरटी व ओरियंटल काॅलेज के बीच मुकाबले हुए। इस मैच में राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस और ओरियंटल काॅलेज ने अपने-अपने मुकाबले जीत अगले राउण्ड में प्रवेश किया। राधारमण समूह के रिसर्च विंग के प्रमुख पी के लाहिरी एवं प्रोफेसर राजीव वार्ष्णेय ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच आरंभ करने की घोषणा की।



पहला मैच राधारमण व एलआईएसटी के बीच हुआ जिसमें राधारमण समूह ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। राधारमण ने 15 ओवरों में 4 विकिट खोकर 105 रन बनाए। इस स्कोर में शिवम के 24 व निखिल सक्सेना 17 रनों का महत्वपूर्ण रहा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलआईएसटी की टीम बहुत कमजोर साबित हुई और 12.3 ओवरों में केवल 43 रन पर ढेर होकर मैच हार गई। राधारमण के यशराज को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया।
दूसरा मैच एसआईआरटी व ओरियंटल काॅलेज के बीच हुआ जिसमें ओरियंटल काॅलेज ने टाॅस जीतकर पहले फील्ंिडग करने का निर्णय लिया। एसआईआरटी ने बल्लेबाजी करते हुए 11.2 ओवरों में आलआउट होकर 66 रन बनाए। ओरिएंटल काॅलेज ने यह लक्ष्य 14 ओवरों में 4 विकिट पर 67 रन बनाकर हासिल कर लिया। सारांश सोनी ने 19 तथा मयंक धवल ने नाबाद रहते हुए 13 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। ओरियंटल काॅलेज के पवन बांके को मैन आॅफ द मैच का खिताब प्रदान किया गया।