प्रखर बंछोर ने जीता लाल परेड ओपन बैडमिन्टन खिताब

7वीं लाल परेड ओपन बैडमिन्टन प्रतियोगिता



भोपाल। चौथी वरीयता के प्रखर बंछोर ने गैर वरीय हिलाल जाफरी को रोमांचक मुकाबले में 21-15, 21-14 से हराकर यहॉ खेली गई 7वीं लाल परेड ओपन बैडमिन्टन प्रतियोगिता में पुरूष एकल का खिताब जीत लिया। पुरूष युगल में अमित पाटनकर व जयंत अलोने की जोडी विजेता बनी। स्पर्धा के अन्तर्गत बालिका वर्ग में आरबी विजय कुमार तथा बालक वर्ग में अक्षुन सिंह को अपकमिंग प्लेयर का अवार्ड दिया गया। प्रतियोगिता का आयोजन लाल परेड ग्राउन्ड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा स्थानीय पुलिस जिम्नेशियम में आयोजित की गई।



पुलिस महानिदेशक श्री वीके सिंह के मुख्य आतिथ्य में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। समारोह में चैयरमैन, पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन डॉ शैलेन्द्र श्रीवास्तव, एडीजी लोकायुक्त पवन जैन, एडीजी शिकायत विपिन माहेश्वरी ने खिलाडियों को पुरस्कृत किया। पूर्व मेेें अतिथियों का स्वागत विपिन माहेश्वरी, शैलेन्द्र बागरे, हिलाल जाफरी व आयोजन सचिव डॉ समीर सिंह ने किया। इस अवसर पर बडी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।


पुरूष एकल के खिताबी मुकाबले में युवा प्रखर ने अच्छा कोर्ट कवरेज व ताकतवर स्मैश के सहारे निर्णायक अवसर पर अंक अर्जित करते हुए पहला गेम 21-15 से जीता। दूसरे गेम में शुरूआत से हिलाल ने आक्रमण की रणनीति अपनाकर बढत बनाई, लेकिन जल्द ही प्रखर ने नेट पर अच्छी ड्रिबलिंग से हिलाल को परेशान किया और दूसरा गेम 21-14 से अपने पक्ष में कर खिताबी जीत अपने नाम की।


प्रतियोगिता को संचालित करने में सहयोग के लिए श्री कुलवंत सिंह पुरी, विनोद सिकरवार, गिरीश मनचंदा व एसएन जैदी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही पूरी प्रतियोगिता में प्रतिदिन उपस्थित होकर खिलाडियों का हौसला बढाने के लिए लक्ष्मीनारायण नंदराजू, दीपा दवे व पिंकी शर्मा को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।


अन्य परिणाम-
पुरूष युगल फायनल
अमित पाटनकर-जयंत अलोने विवि मनीष नहारे-रविन्दर चावला 21-15, 21-14


पुरूष एकल 35 वर्ष फायनल
आदित्य सिंह पवार विवि अमित साहू 22-20, 21-16


पुरूष युगल 35 वर्ष फायनल
धीरेन देसाई-रविन्दर चावला विवि पंकज जैन-प्रसन्ना 21-9, 21-9


पुरूष युगल 45 वर्ष फायनल
गिरीश मनचंदा-राजीव सक्सैना विवि पवन भदौरिया-राजेश गुप्ता 21-13, 21-14


पुरूष युगल 50 वर्ष फायनल
नरेश बागडे-पियूष भटनागर विवि परेश अग्रवाल-संजीव जैन 21-17, 21-13


बालिका अंडर 11 एकल फायनल
आरबी विजय कुमार विवि अदिति 21-2, 21-5


बालक अंडर 13 एकल फायनल
यश दवे विवि ईशान पंत 21-9, 21-9


बालिका अंडर 13 एकल फायनल
ईशिता आर्य विवि तृषा चक्रवर्ती 19-21, 21-15, 21-8


बालक अंडर 15 युगल फायनल
प्रभाव बरवाड-यश सिंह विवि अश्विन व्यास-सिद्धांत चक्रवर्ती 21-8, 21-7


बालिका अंडर 15 एकल फायनल
आरबी विजय कुमार विवि दिव्यांशी शर्मा 21-16, 21-10


बालक एकल अंडर 17 फायनल
कबीर मतलानी विवि शिवांश मालवीय 21-10, 21-16


बालक अंडर 17 युगल फायनल
अर्पित-गणेश विवि नितेश राजपूत-राजवीर राजपूत 6-21, 22-20, 22-20