मीडिया इलेवन और नगर निगम की टीमें फाइनल में 

भोपाल। ​क्रिश मल्होत्रा की शानदार 92 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत मीडिया इलेवन ने ईएमपीएल को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 



टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी ईएमपीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 3 विकेट खोकर 165 रन बनाए। उसकी ओर से सुमित टनेजा ने 87, सुशांत ने नाबाद 62 रनों का योगदान दिया। मीडिया इलेवन की तरफ से विकास शर्मा ने 2 व विवेक साध्य ने 1 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी खेल पत्रकार एकादश की टीम ने 5 विकेट खोकर 166 रन बना कर मैच को पांच विकेट से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। खेल पत्रकार एकादश की तरफ से क्रिश मल्होत्रा ने नाबाद 92*और रोहिताश ने 39 रन बनाए। ईएमपीएल की तरफ से दिव्यांश ने 2 फैजल मीर और जैद ने क्रमशः 1-1 विकेट लिया। क्रिश मल्होत्रा  को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया।


दिन के दूसरे मैच में नगर निगम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में  178 रन बनाए। जिसमें विजय ने 43 रन, अरविन्द ने 27 और शैलेन्द्र ने 26 रन बनाए। पोस्टल की तरफ से तन्मय ने 3, सूर्यांश, मनोज और संदीप ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी पोस्टल की टीम 20 ओवर में 156 रन ही बना ही पाई, जिसमे अभिषेक भंडारी ने 42 रन मोहंती ने 37 और तन्मय ने 31 रनों का योगदान दिया। इस तरह नगर निगम ने यह मेच 22 रन से जीतकर फाइनल में जगह बनाई। नगर निगम की तरफ से अजय और जीशान ने क्रमशः 3-3 और अरविन्द ने 2 विकेट लिए। जीशान  को  मेन ऑफ द मैच चुना गया।