मप्र की प्रसिद्धि, जैनब और मानसी ने टीम इवेन्ट में जीता गोल्ड

भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की खिलाड़ी प्रसिद्धि महंत, मानसी कठैत और जैनब हुसैन बंदुकवाला ने 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन जूनियर वुमेन टीम इवेन्ट में 3446 अंक अर्जित कर मध्यप्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया। महाराष्ट्र के खिलाड़ी 3414 अंकों के साथ दूसरे और पंजाब के खिलाड़ी 3413 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।



टूर्नामेंट के अंतर्गत 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन वुमेन और एयर पिस्टल मिक्सड इवेन्ट में मुकाबले खेले गए। आज खेले गए 50 मीटर थ्री पोजिशन वुमेन इवेन्ट में चार नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बने। 50 मीटर थ्री पोजिशन जूनियर वुमेन इवेन्ट में हरयाणा की निश्चल ने 451.9 अंक अर्जित कर श्रेया सक्सेना के 444.9 अंक के रिकार्ड को ब्रेक करते हुए नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।


इसी तरह हरयाणा की चंचल यादव ने 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन वुमेन सिविलियन्स चैम्पियनशिप की व्यक्तिगत स्पर्धा में 1159 अंक अर्जित कर स्वर्ण पदक अर्जित किया और काजल सेनी के 1151 अंक के रिकॉर्ड को ब्रेक किया। जूनियर वुमेन सिविलियन्स कैटेगरी में तमिलनाडु की एम अथिराई ने 1156 अंक अर्जित कर वंशिका साही के 1140 अंकों के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। इसी प्रकार 10 मीटर एयर पिस्टल वेटरन्स कैटेगरी में हरियाणा की रीना सिन्हा ने 534 अंक अर्जित कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और निर्मल यादव के 510 अंक के रिकॉर्ड को ब्रेक किया।


मध्यप्रदेश शासन का पूर्ण सहयोग
मैडल सेरेमनी के मुख्य अतिथि एसआर मोहंती मुख्य सचिव, मध्य प्रदेश शासन द्वारा पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मुख्य सचिव मोहंती ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने खेल संचालक डाॅ. एसएल थाउसेन से चर्चा कर शूटिंग अकादमी की गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी ली। मुख्य सचिव मोहंती ने शूटिंग अकादमी के विकास के लिए हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त करते हुए खेल संचालक से कहा कि वे शूटिंग अकादमी के सर्वांगीण विकास का प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें। मध्यप्रदेश शासन द्वारा शूटिंग अकादमी के विकास में पूर्ण सहयोग किया जाएगा। शूटिंग अकादमी आगमन पर मुख्य सचिव का खेल संचालक डाॅ. थाउसेन ने स्वागत किया और उन्हें स्मृति स्वरूप पौधा भेंट किया। एनआरएआई के टूर्नामेंट डायरेक्टर पवन सिंह ने भी मुख्य सचिव मोहंती का स्वागत किया। मुख्य सचिव ने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गगन नारंग और जसपाल राणा से भी भेंट की।