मप्र का परचम फहराकर लौटे हाॅकी अकादमी के खिलाड़ी 

भोपाल। दिल्ली में 48वें नेहरू जूनियर हाॅकी टूर्नामेंट (बालक अंडर-17) में इतिहास बनाकर भोपाल लौटे मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी के खिलाड़ियों ने आज टीटी नगर स्टेडियम पहुंचकर संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एसएल थाउसेन से भेंट की। खेल संचालक डाॅ. थाउसेन ने 10 वर्षों में पहली बार नेहरू कप जीतकर लौटे खिलाड़ियों का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। 



उन्होंने प्रत्येक खिलाड़ी की पीठ थपथपाई और शाबाशी देकर उनका उत्साहवर्धन किया। खेल संचालक ने नेहरू जूनियर हाॅकी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। उन्होंने मध्य प्रदेश राज्य पुरुष अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक राजिन्दर सिंह से खिलाड़ियों के प्रदर्शन के संबंध में चर्चा की और टीम को मिली इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी।


उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मेजर ध्यानचंद हाॅकी स्टेडियम पर खेले गए 48वें नेहरू जूनियर हाॅकी टूर्नामेंट (बालक अंडर-17) के फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश हाॅकी अकादमी ने एनसीसी राउरकेला को 2-1 से शिकस्त दी और नेहरू कप जीतकर मध्यप्रदेश का परचम फहराया।