भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की पैरा खिलाड़ी रूबीना फ्रांसिस ने 10 मीटर एयर पिस्टल पैरा वुमेन के जूनियर एवं सीनियर इवेन्ट में मध्यप्रदेश को दो स्वर्ण पदक दिलाए। रूबीना ने जूनियर एवं सीनियर वर्ग में 600 में से 558-558 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
भोपाल के गोरेगांव स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में खेली जा रही 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप काॅम्पिटिशन के अंतर्गत आज 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर वुमेन, यूथ वुमेन और सीनियर वुमेन इवेन्ट में मुकाबले खेले गए। इसके साथ ही 10 मीटर एयर पिस्टल पैरा वुमेन जूनियर एवं सीनियर तथा पुरुष वर्ग में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेन्ट में मुकाबले खेले गए। पदक विजेता खिलाड़ियों को डीआईजी भोपाल इरशाद वली द्वारा मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
टूर्नामेंट डायरेक्टर पवन सिंह ने मैडल सेरेमनी के मुख्य अतिथि इरशाद वली को स्मृति स्वरूप पौधा भेंट किया। इस मौके पर एनआरएआई के सचिव निमित चौपड़ा, सहायक संचालक शिप्रा श्रीवास्तव एवं मुख्य प्रशिक्षक जसपाल राणा भी उपस्थित थे।
10 मीटर पिस्टल जूनियर वुमेन व्यक्तिगत इवेन्ट में हरियाणा की खिलाड़ी मनु भाकर ने 241.5 अंक अर्जित कर स्वर्ण पदक जीता। महाराष्ट्र की खिलाड़ी शरवरी जीतेन्द्र भोईर ने 238.4 अंको के साथ रजत पदक तथा उत्तर प्रदेश की देवांशी धामा ने 241.8 अंकों के साथ कांस्य पदक अर्जित किया।
10 मीटर पिस्टल यूथ वुमेन व्यक्तिगत स्पर्धा में हरियाणा की रिद्म सांगवान ने 240.7 अंकों के साथ स्वर्ण पदक, महाराष्ट्र की खिलाड़ी शरवरी जीतेन्द्र भोईर ने 237.5 अंकों के साथ रजत तथा राजस्थान की खिलाड़ी आध्या तायल ने 217.5 अंकों के साथ कांस्य पदक अर्जित किया।
10 मीटर पिस्टल वुमेन व्यक्तिगत स्पर्धा में हरियाणा की खिलाड़ी मनू भाकर ने 243.0 अंकों के साथ स्वर्ण, उत्तर प्रदेश की खिलाड़ी देवांशी धामा ने 237.8 अंकों के साथ रजत तथा हरयाणा की यशस्वनी सिंह देशवाल ने 217.7 अंकों के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया।
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल जूनियर बालक स्पर्धा में हरियाणा के खिलाड़ी अनीस ने 33अंकों के साथ स्वर्ण, पंजाब के राजकवंर सिंह संधू ने 30 अंकों के साथ रजत तथा चंड़ीगढ़ के खिलाड़ी उदयवीर सिंह ने 25 अंकों के साथ कांस्य पदक अर्जित किया।
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष स्पर्धा में हरियाणा के खिलाड़ी अनीस ने 28 अंकों के साथ स्वर्ण, राजस्थान के भावेश शेखावत ने 26 अंकों के साथ रजत तथा चंड़ीगढ़ के खिलाड़ी विजयवीर सिंह सिद्धू ने 22 अंक अर्जित कर कांस्य पदक जीता।
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल जूनियर मेन टीम इवेन्ट में हरयाणा 1701 अंकों के साथ पहले, पंजाब 1685 अंकों के साथ दूसरे और चंड़ीगढ़ 1684 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मेन टीम इवेन्ट में हरियाणा 1713 अंकों के साथ पहले, आर्मी माक्र्समेनशिप यूनिट 1702 अंकों के साथ दूसरे और पंजाब 1695 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
इसी तरह 10 मीटर पिस्टल यूथ वुमेन टीम इवेन्ट में 1695 अंकों के साथ उत्तर प्रदेश प्रथम, 1693 अंकों के साथ महाराष्ट्र द्वितीय और 1690 अंकों के साथ हरियाणा तृतीय स्थान पर रहा।
10 मीटर पिस्टल जूनियर वुमेन टीम इवेन्ट में हरियाणा ने 1718 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक, महाराष्ट्र ने 1696 अंक प्राप्त कर रजत पदक तथा उत्तर प्रदेश ने 1687 अंका प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया।
इसी प्रकार 10 मीटर पिस्टल टीम इवेन्ट में 1731.0-56 अंकों के साथ हरियाणा ने पहला, 1702.0-42 अंकों के साथ पंजाब ने दूसरा तथा 1702.0-39 अंकों के साथ रेल्वे ने तीसरा स्थान हासिल किया।