महिला हॉकी: मप्र अकादमी ने महाराष्ट्र को 2-0 से हराया, जीती दो लाख की ईनामी राशि

भोपाल। उत्तरप्रदेश के झांसी में 22 से 27 दिसंबर तक आयोजित अखिल भारतीय आमंत्रण इनामी महिला हॉकी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश राज्य महिला हॉकी अकादमी की खिलाड़ी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र को 2-0 से शिकस्त देकर दो लाख रुपए प्राइज मनी वाला खिताबी मुकाबला जीतकर मध्यप्रदेश का परचम फहराया।



अकादमी की खिलाड़ी इशिका चौधरी को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बिछू देवी को बेस्ट गोल कीपर, करिश्मा यादव को बेस्ट मिड फील्डर और अनुजा सिंह को बेस्ट फॉरवर्ड के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इन खिलाड़ियों को 10-10 हजार रुपए की सम्मान निधि भेंट की गई। इस टूर्नामेंट में भारतीय रेलवे नई दिल्ली, उत्तरप्रदेश रेलवे नई दिल्ली, हरियाणा महिला हॉकी अकादमी सोनीपत, टाटा स्टील प्लांट भिलाई छत्तीसगढ़, तमिलनाडु हॉकी चेन्नई, साई भोपाल, एनई रेलवे जैसी नामी टीमों की खिलाड़ियों ने भागीदारी कर प्रतिभा प्रदर्शन किया।


मध्यप्रदेश महिला हाकी अकादमी की टीम को मिली इस उपलब्धि  पर खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी तथा संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ एसएस एल थाउसेन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विजेता टीम को बधाई दी है और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की है।


आज खेले गए फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से 48वें मिनट तक कोई गोल नहीं हुआ। मैच के 39वें  मिनट में अकादमी की खिलाड़ी नीरज राणा ने पहला फील्ड गोल मारकर टीम की विजयी  शुरुआत की।  मैच के 44वें  मिनट में अकादमी की खिलाड़ी इशिका चौधरी ने टीम के लिए दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर गोल दागकर मध्य प्रदेश महिला हॉकी अकादमी को 2-0 से जीत दिलाई। इससे पहले खेले गए लीग मुकाबलों में अकादमी की टीम ने स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर को 11-0 से और दूसरे लीग मैच में तमिलनाडु को 10-1 से करारी शिकस्त दी। सेमीफाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी की टीम ने नॉर्दर्न रेलवे को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। उक्त खिलाड़ी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक परमजीत सिंह और सहायक प्रशिक्षक वंदना उइके से प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं।