महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में भोपाल नोडल बना चैंपियन


भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय बेसबॉल महिला एवं पुरुष वर्ग के खिताब भोपाल नोडल ने जीत लिए हैं। पुरुष वर्ग के फाइनल में भोपाल ने इंदौर को 1-0 से हराकर कब्जा किया। इसके पहले पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में भोपाल ने उज्जैन को 3-1 से तथा इंदौर ने सागर को 1-0 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया था। वहीं, महिला वर्ग के फाइनल में भोपाल ने सागर को 3-0 से हराकर खिताब जीत लिया। महिला वर्ग के सेमीफाइनल में भोपाल ने इंदौर को 5-0 से तथा सागर ने रीवा को 1-0 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया था।



प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड पुरुष वर्ग में संतोष महतो भोपाल नोडल तथा महिला वर्ग में रिया वर्गीस एलएनसीटी को दिया गया। इसके अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ कैचर आशीष सिंह जाट भोपाल नोडल, सर्वश्रेष्ठ पिचर प्रखर अग्निहोत्री, विकास रैकवार बंसल कॉलेज, प्रिंस तिवारी जेएनसीटी, नितिन गुप्ता एक्सीलेंस, अभिजीत एवं संस्कार पाठक सागर नोडल को दिया गया।


अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सचिन चंदेल को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं, महिला वर्ग में स्वीटी चौरसिया बेस्ट हिटर एलएनसीटी, निशा कुशवाह सेम कॉलेज, शिवानी ठाकुर कारपोरेट कॉलेज, खुशबू ठाकुर इंदौर को दिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी अमित सिंह, महेश सोदिया, जेनब खान, शांतनु पांडे, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतीक सोनी, उत्सव शर्मा, हेमंत यादव, रुचिता यादव, रुकमणी भिलाला को भी सम्मानित किया गया।