मध्यप्रदेश अकादमी की बॉक्सर बेटियों ने जीता स्वर्ण और रजत पदक

मध्य प्रदेश की खिलाड़ी बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रतिभा प्रदर्शन कर रही हैैं और पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ा रही हैं।

 

इसी अनुक्रम में उत्तर प्रदेश के मेरठ में 19 से 25 दिसंबर, 2019 तक खेली गई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वूमेन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी दिव्या पवार ने 54 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक और दीपा कुमारी ने 51 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया।

 

चैम्पियनशिप में दिव्या पवार ने बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी भोपाल से तथा दीपा कुमारी ने एलपी यूनिवर्सिटी जालंधर की ओर से भागीदारी कर पदक अर्जित किया। खिलाड़ी बेटियों के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी तथा संचालक खेल और युवा कल्याण  डॉ. एस. एल. थाउसेन ने दिव्या पवार और दीपा कुमारी को बधाई दी है।दोनों खिलाड़ी बॉक्सिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक रोशन लाल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं।