मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी की टीम सेमी फायनल में पहुंची

48वां नेहरू जूनियर हाॅकी टूर्नामेंट (बालक अंडर-17) नई दिल्ली



भोपाल। मेजर ध्यानचंद स्टेडियम नई दिल्ली में 13 से 25 दिसम्बर, 2019 तक खेले जा रहे 48वें नेहरू जूनियर हाॅकी टूर्नामेंट, (बालक अंडर-17) में मध्य प्रदेश राज्य पुरूष हाॅकी अकादमी के खिलाड़ियों की टीम ने लीग मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमी फायनल में जगह बनाई। सेमी फायनल मुकाबला मंगलवार 24 दिसम्बर को अपरान्ह 2 बजे से खेला जायेगा।



टूर्नामेंट के अंतर्गत पहला लीग मुकाबला मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी ने मालवा हाॅकी लुधियाना को 7-2 से हराकर जीता। इसमें दीपक शर्मा मेन आॅफ द मैच रहे। दूसरे लीग मुकाबले में अकादमी की टीम ने स्पोट्र्स कालेज रायपुर, देहरादून को 9-0 से एकतरफा मात देकर विजय हासिल की। इसमें मैन आॅफ द मैच जैद खान रहे। तीसरे लीग मुकाबले में अकादमी की टीम ने मुकर्जी सेमिनरी बिहार को 8-0 से करारी शिकस्त देकर सेमी फायनल में जगह बनाई। इस मुकाबले में अकादमी के खिलाड़ी सुंदरम सिंह मैन आॅफ द मैच रहे। टूर्नामेंट में अकादमी की टीम हाॅकी के मुख्य प्रशिक्षक श्री राजिन्दर सिंह के मार्गदर्शन में भागीदारी कर रही है।  



उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी के खिलाड़ियों की टीम को नेहरू हाॅकी टूर्नामेंट में लगातार दो बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल हुआ है। मध्यप्रदेश राज्य हाॅकी अकादमी टीम अंडर-15 टीम ने टाउन गवरमैन्ट हाई स्कूल, ओडिशा को 6-0 से हराकर 37वें नेहरू सब जूनियर हॉकी टूर्नामेंट खिताबी मुकाबला अपने नाम किया। जबकि महिला हाॅकी अकादमी ग्वालियर की अंडर-17 टीम ने 26वीं चरणजीत राय नेहरू कप महिला हाॅकी प्रतियोगिता एन.सी.सी. सोनीपत की टीम को 1-0 से परास्त कर विजेता का खिताब अर्जित किया।