म.प्र. बाॅक्सिंग अकादमी की दिव्या सेमी फायनल में पहुंची


भोपाल: कन्नूर, केरला में 2 से 8 दिसम्बर, 2019 तक खेली जा रही चतुर्थ एलाइट महिला राष्ट्रीय बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश राज्य बाॅक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी दिव्या पवार सेमी फायनल में पहुंच गई हैं। सेमी फायनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।प्रतियोगिता के 54 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फायनल मुकाबले में दिव्या पवार ने पंजाब की खिलाड़ी रिया रानी को 5-0 से हराकर सेमी फायनल में प्रवेश किया। इससे पहले दिव्या ने प्री क्वार्टर फायनल मुकाबले में चंडीगढ़ की खिलाड़ी को 5-0 से हराया। प्रतियोगिता में दिव्या अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक रोशनलाल के मार्गदर्शन में भागीदारी कर रही हैं।