भोपाल। एलएनसीटी समूह द्वारा आयोजित फैकल्टी ओलंपियाड में टेनिस बॉल क्रिकेट का खिताबी मुकाबला जेके मेडिकल ने अपने नाम किया। एक्सीलेंस के क्रिकेट मैदान पर जेके मेडिकल कॉलेज एवं एलएनसीटी ई एक्स के बीच में फाइनल मुकाबला खेला गया। ई एक्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 98 रन बनाए।
प्रखर भदोरिया ने 28, विवेक राय ने 19, मानवेंद्र सिंह ने 12, विजय यादव एवं रणविजय ने 8-8 रनों का योगदान दिया। मेडिकल कॉलेज की ओर से नितिन ने 2 ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में जेके मेडिकल के शुरुआती 2 विकेट गंवाने के बाद नियाज ने धुआंधार पारी से 7 विकेट से मैच जीत लिया। नियाज ने 67 रन बनाए, जिसमें 8 छक्के और 3 चौके शामिल है। पंकज ने 16 रन बनाए।
खेल अधिकारी पंकज जैन ने बताया कि कल महिला वर्ग का क्रिकेट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मैच के पहले डॉ. अशोक राय ओएसडी एलएनसीटी, डॉ.ओपी राय, डॉ. सुनील सिंह, डॉ मनीष खेमरिया ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया एवं केप गिफ्ट किए।