ग्रेंड मास्टर वेंकटेश की जीत से भारतीय उम्मीदें कायम

भोपाल इंटरनेशनल ग्रेंड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता



भोपाल। भारतीय दल की अगुवाई कर रहे ग्रेंड मास्टर एमआर वेंकटेश ने अपने विजय अभियान को जारी रखते हुए भोपाल इंटरनेशनल ग्रेंड मास्टर शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय उम्मीदें कायम रखी हैं।



दैनिक भास्कर के अनुसार पांचवीं वरीयता प्राप्त इस खिलाड़ी ने चौथे चक्र में यूएसए के रसेट को हराया। यह चक्र मप्र के नाम रहा। इसमें मप्र के दो उभरते खिलाड़ियों ने बड़े उलटफेर किए। शिवांश तिवारी (1770 रेटिंग) ने 8वीं वरीयता प्राप्त रूस के जीएम मैक्सिम को पराजित कर दिया। जबकि देवांश सिंह ने 3 अंकों के साथ बढ़त पर चल रहे उज्बेकिस्तान के एजीएम मादजीदोव जसूर को बराबरी पर रोका। जबकि महाराष्ट्र के अंजनी फाठक ने अपने से 700 अंक ज्यादा वाले खिलाड़ी अजरबैजान के जीएम मिर्जो अजर को ड्रॉ पर रोका।



 अन्य मुकाबलों में पहली वरीयता प्राप्त उज्बेकिस्तान के जीएम याकूबबोएव नोदिरबेक ने 12वीं वरीयता प्राप्त हमवतन आई एम अबदीमलिक के साथ ड्रॉ खेला। उक्रेन के स्टानी स्लाव बोगदानोविच ने उड़ीसा के उत्कल रंजन साहू को पराजित किया।