एमपी टेस्ट रैंकिंग टेनिस चैंपियनशिप क्वार्टर फाइनल में दीप, अविरल और रूद्र

भोपाल। मध्यप्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में फ्यूचर टेनिस एकेडमी द्वारा आयोजित चौथी एमपी टेस्ट रैंकिंग टेनिस चैंपियनशिप में अविरल शर्मा, दीप मुनीम, रूद्र बाथम व विवान गौतम ने अपने-अपने आयु वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।



सलैल्या स्थित एकेडमी में खेली जा रही इस स्पर्धा में के बालक अंडर-18 के प्री-क्वार्टर फाइनल में इंदौर के अविरल ने भोपाल के पवन गौतम को 8-3 से, इंदौर के दीप मुनीम ने इंदौर के ही कुश भसीन को 8-2 से, इंदौर के तनिष्क टोकसे ने खंडवा के प्रत्युश शिवहरे को 8-0 से तथा भोपाल के सिद्धार्थ राव ने भोपाल के ही याथार्थ भार्गव को 8-2 से पराजित कर अंतिम आठ में प्रवेश किया। बालक अंडर-12 के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में ग्वालियर के रूद्र बाथम ने इंदौर के लवराज पाहवा को 7-0 से, इंदौर के विवान गौतम ने शिखर वाधवानी को 8-1 से, इंदौर के रेहान मलिक ने अपने ही शहर के राज पारेख को 7-0 से तथा इंदौर के आदित्य पंवार ने इंदौर के विवान बिदासरिया को 7-4 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।


अंडर-14 के बालक वर्ग के प्रथम दौर में शिखर वाधवानी, यश गुप्ता, देवांश छाबड़ा, कुश भसीन, अविरल शर्मा, कनिष्क खथुरिया (सभी इंदौर) ने जीत हासिल की। वहीं बालिका अंडर-14 के पहले दौर में सुहानी यादव (भोपाल), नैना चौहान (ग्वालियर), ईशिका गंगवाल व तनिषा चौहान (दोनों इंदौर) ने जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया।