एलएनसीटी की महिला क्रिकेट टीम ने जीता फैकल्टी ओलंपियाड क्रिकेट किताब


भोपाल। एलएनसीटी समूह द्वारा आयोजित फैकल्टी ओलंपियाड 2019 में आज महिला क्रिकेट का फाइनल मुकाबला एक्सीलेंस के खूबसूरत खेल मैदान पर हुआ। टॉस ऋषिराज डेंटल कॉलेज की कप्तान डॉ. इंदिरा ने जीता और एलएनसीटी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। एलएनसीटी की ओर से नेहा तिवारी 17 रन, खुशबू 12 रन के सहयोग से निर्धारित १० ओवरों में 4 विकेट खोकर 60 रन बनाए। ऋषि राज की गेंदबाज डॉ. आरती ने 2 ओवर में 4 रन देकर दो विकेट लिए।


जवाब में ऋषि राज की पूरी टीम 7 ओवरों में 40 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एलएनसीटी खेल विभाग की जेनब खान ने 3 ओवरों में 9 रन देकर 7 विकेट लेकर ऋषि राज के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। डॉ. मोनिका एवं कप्तान डॉक्टर इंदिरा ही क्रमश: 6 एवं 5 रन ही बना सकी। उसके अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज संघर्ष नहीं कर पाया। फाइनल मुकाबले के पहले डॉ. कैलाश श्रीवास्तव प्राचार्य, डॉ. अनुज गर्ग ग्रुप डायरेक्टर ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया एवं उन्हें कैप प्रदान की। मैच में अंपायरिंग की भूमिका धनवंत सिंह एवं अनवर खान ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी पंकज जैन ने किया।
0000000000