डी जी पी एकादश व भोपाल पुलिस की टीमें जीतीं

 20 वीं मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट -2019



भोपाल। नगर निगम  ने टॉस जीतकर पहले बल्लबाज़ी का फैसला किया और पहले बल्लबाज़ी करते हुए निर्धारित ओवरों  में 7 विकेट खोकर 120/7  रन बनाए ओम् ने 37  ने विजय ने 29 रनो का योगदान दिया । डी जी पी की अरुण ने 3  ओर से शुभम सिंह ,नन्दजीत सिंह ,वैभव व विपिन  ने क्रमशः1-1 विकेट लिए । जवाबी पारी खेलने उतरी डी जी पी एकादश ने  केवल 15 ओवरों में 123/1 रन बनाकर मैच को 9 विकेट से जीतकर सेमी फ़ाइनल में प्रवेश किया,प्रीतम ठाकुर ने नाबाद 41* मंजीत सिंह ने नाबाद 33* रन व हेमंत ने 31 रन बनाए । नगर निगम की ओर से फ़हद खान ने एक विकेट लिया ।अरुण को  शानदार गेंदबाज़ी के लिए मेन ऑफ़ द मैच चुना गया।



दूसरा मेच भोपाल पुलिस व ऐम्स  के बीच खेला गया भोपाल पुलिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लबाज़ी करते हुए निर्धारित ओवरों में 150/2 रन बनाए जिसमे  सर्वेश ने नाबाद 64* व कप्तान विजय दुबे ने 53  रन बनाए । ऐम्स की ओर से योगेश ने 2 विकेट लिए ।जवाबी पारी खेलने उतरी ऐम्स की टीम 94/9 रन ही बना सकी । कीर्ति कुमार ने 22 ,विशाल ने 19 व प्रदीप व डेनियल ने क्रमशः 11-11 रन बनाए  । इस तरह भोपाल पुलिस ने 56 रनों से जीत लिया ,भोपाल पुलिस की ओर से विजय दुबे ,फ़ीरोज़ ,शिव मंगल व सुनील ने क्रमशः2-2 विकेट  लिए। विजय दुबे को दोहरे प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ़ द मेच चुना गया ।