भोपाल नोडल बना राधारमण आरजीपीवी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन

15 वां राधारमण स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट :



भोपाल। राधारमण समूह परिसर में आयोजित 15वे आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट का आज फाइनल खेला गया जिसमें भोपाल नोडल ने इन्दौर नोडल को हरा चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। भोपाल नोडल ने यह चैम्पियनशिप 27 रनों से जीती।
भोपाल नोडल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 107 रन बनाए। भोपाल के सात्विक ने 29 बालों पर 1 छक्के और एक चैके की मदद से सर्वाधिक 24 रन बनाए। दूसरे सफल बल्लेबाज शिवांश चतुर्वेदी रहे जिन्होंने दो छक्कों की मदद से 27 बोलों में 22 रन बनाए। इंदौर की टीम से अच्छी बॉलिंग करते हुए प्रियांशु चैधरी 4 ओवर में 14 रन देकर 3  महत्वपूर्ण विकेट झटके।



लक्ष्य का पीछा करते हुए इंदौर नोडल 19 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 80 रन ही बना सकी। इसमें सर्वाधिक स्कोर 29 बाॅलों पर 18 रन का संजय सोलंकी का रहा। भोपाल नोडल के शारिक उर रहमान  को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया उन्होंने अच्छी बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में मात्र 8 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट झटके और बल्लेबाजी करते हुए एक चैके की सहायता से 11 रन बनाए। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का भी खिताब इन्हीं को दिया गया। ,बेस्ट बॉलिंग के लिए भोपाल के शिवांश् को तथा बेस्ट बल्लेबाजी के लिए इंदौर के आकर्ष जैन को चुना गया।



टूर्नामेंट समाप्ति पर आयोजित समारोह में खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया इस अवसर पर राधारमण ग्रुप के चेयरमैन तथा ग्रुप डायरेक्टर डॉ जेल राणा फैकल्टी मेंबर और सभी ग्रुप डायरेक्टर मौजूद थे राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि खेल में हार जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है अनुशासन और खेल भावना। इस बात को हमेशा प्रत्येक विद्यार्थी को खेल के साथ साथ अपने जीवन में भी अपनाना चाहिए।