63वीं राष्ट्रीय रायफल/पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में देश भर से 7 हजार 472 शूटर्स भाग लेगें


भोपाल। भोपाल के समीप गौरा गांव स्थित विश्व स्तरीय मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में  7 दिसम्बर, 2019 से 4 जनवरी, 2020 तक 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग (रायफल/पिस्टल) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।टूर्नामेंट में देश भर से 7 हजार 472 शूटर्स भागीदारी कर रहे हैं। शनिवार 7 दिसम्बर को पूर्वांह 11.00 बजे खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी के मुख्य आतिथ्य में प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा।


संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एस.एल. थाउसेन ने आज शूटिंग अकादमी पहंुचकर प्रतियोगिता के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में देश भर से 7 हजार 472 शूटर्स भागीदारी कर रहे हैं। यह पहला अवसर है जब मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग (रायफल/पिस्टल) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि शूटिंग अकादमी में खिलाड़ियों को वे सभी खेल सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए एनआरएआई द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप हैं। इसी के मद्देनजर एनआरएआई द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।