भोपाल। 25वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट पांच जनवरी से आयोजित किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट ओल्ड कैंपियन, बाबे आली और फेथ क्रिकेट क्लब मैदान पर खेला जाएगा। समापन 30 जनवरी को होगा।भोपाल खेल पत्रकार संघ के तत्वावधान में सालाना आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप की विजेता टीम को एक लाख रुपए और उपविजेता टीम को 50 हजार रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्पोरेट और क्लबों के मैच साथ-साथ चलेंगे। टूर्नामेंट सफेद ड्रेस में लाल बॉल से खेला जाएगा। तीनों मैदानों पर प्रति दिन दो मैच खेले जाएंगे। हर साल इस टूर्नामेंट में 42 टीमें खेलती हैं। इस बार भी इसमें इतनी टीमों को भाग लेने की संभावना है। आयोजन कमेटी को अभी तक 20 टीमों की प्रविष्टि प्राप्त हो चुकी है। इसमें प्रवेश की अंतिम तिथि 30 दिसंबर निर्धारित की गई है। इच्छुक टीमें आयोजन सचिव नवेद इशरत, इंद्रजीत मौर्य और डा. सुशील सिंह ठाकुर से संपर्क कर सकती हैं।