भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी में ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित आठवीं सब जूनियर एवं नौंवीं जूनियर चैंपियनशिप के सिंगल्स फाइनल मुकाबले खेले गए। सब जूनियर बालिका वर्ग में औबेदुल्लागंज की वैदेही नागर ने रायसेन जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए फाइनल में जबलपुर की वैशाली को 15-8, 15-9 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस वर्ग का कांस्य पदक शाजापुर की क्रिस्टीना एवं भोपाल की मुस्कान तिवारी को मिला।
बालक वर्ग का फाइनल रोमांचक रहा, जिसमें इंदौर के कुबेर चौधरी ने सीहोर के कनिष्क सरकार को 2-1 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। कांस्य पदक बैतूल के तल्हा एवं रायसेन के पुष्कर यादव को मिला। जूनियर बालिका वर्ग में सीहोर की पूर्णिमा वर्मा ने भोपाल की दिव्यांशी को 15-10, 15-1 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। कांस्य पदक एलएनसीटी यूनिवर्सिटी की तमन्ना एवं रायसेन की काजल बामने को मिला। बालक वर्ग के सिंगल्स फाइनल में सीहोर के दिनेश ने रीवा के विपिन को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस वर्ग का कांस्य पदक रायसेन के गुलशन एवं भोपाल के गगन कटारे को मिला।
सब जूनियर बालिका डबल्स सेमीफाइनल में रायसेन ने सीहोर को 2-0 से तथा बैतूल ने मंदसौर को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बालक वर्ग में सीहोर ने बैतूल को 2-1 से तथा इंदौर में शाजापुर को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जूनियर बालक वर्ग के डबल्स सेमीफाइनल में सीहोर ने एलएनसीटीयू को 2-1 से तथा सिलवानी ने खरगोन को 2-0 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। मैचों के बाद कैंप फायर का आयोजन किया गया, जिसमें सुभाष गौर अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय महाविद्यालय औबेदुल्लागंज एवं अभिषेक यादव समाजसेवी ने आकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।
एलएनसीटी द्वारा कई लकी ड्रॉ निकाले गए, जिसका बच्चोंं ने भरपूर आनंद लिया। भोपााल की दिव्यांशी, सीहोर के सुरेश, इंदौर के प्रथम, रीवा के अनुज, ग्वालियर के राम, रायसेन की वर्षा, शाजापुर की क्रिस्टीना, जबलपुर के पवन रैकवार, इंदौर के शुभम पाटीदार, खरगोन के गणेश पाटीदार, विशाल यादव, नोमान खान जैसे कई बच्चे लाभान्वित हुए। उन्हें बैग, टी-शर्ट, ट्रैक सूट, लोअर आदि पुरस्कार मिले। स्पर्धा सचिव जेनब खान ने बताया कि गुरुवार को सभी वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे एवं पुरस्कार वितरण समारोह होगा।