स्नूकर चैम्पियन कमल चावला सम्मानित


भोपाल। विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में कॉस्य पदक जीतकर लौटे राजधानी के क्यूईस्ट कमल चावला को एल्युमिनी टेक्निकल अप्रेन्टिसेस सोशल वेलफेयर, भेल भोपाल द्वारा एक समारोह में  सम्मानित किया गया। एटीएएसएफ, भेल में वर्ष 1961 से आए कर्मचारियों की संस्था है, जो अब सेवानिवृŸा हो चुके हैं। संस्था द्वारा राजधानी में समाज सेवा के कई कार्य संपादित किये जाते है। भेल के धनवंतरी पार्क में आयोजित संस्था के वार्षिक समारोह में प्रदेश व देश का खेल के माध्यम से नाम रोशन करने वाले कमल चावला को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि कमल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 10 पदक अर्जित किये हैं। कमल के पिता सीएल चावला इस संस्था के सदस्य हैं, वे भेल भोपाल से सेवानिवृŸा हुए हैं। एटीएएसएफ के अध्यक्ष एमएन अली, उपाध्यक्ष बीडी वरयानी, सीएन सरीन ने कमल को स्मृति चिन्ह सौंपा। इस अवसर पर एटीएएसएफ के सदस्य बडी संख्या में अपने परिवार सहित समारोह में उपस्थित हुए।