‘‘सियाराम कप’’ इटंर स्कूल फुटबाल टूर्नामेन्ट में कैम्पियन, डीपीएस,रेयान इंटरनेषनल स्कूल ने अपने अपने मैच जीते
भोपाल | मानसरोवर डेण्टल कॉलेज स्पोर्टस ग्राउण्ड मे चल रहें
राजधानी के प्रतिष्ठित फुटबाल टूर्नामेन्ट ''सियाराम कप'' इटंर
स्कूल फुटबाल टूर्नामेन्ट 2019 में आज हुए मुकाबले
में कैम्पियन ने एसपीएस साकेत को 2-0 से डीपीएस कोलार ने मदर टेरेसा
कोलार को 3-1 से हराया इस मैच में डीपीएस के कप्तान यष ने
बेहतरीन प्रदर्षन करते हुए 2 गोल किए। वहीं अन्य रोमांचक
मुकाबले में रेयान इंटरनेषनल ने मेजबान मानसरोवर पब्लिक स्कूल
को 1-0 से मात दी।
मानसरोवर ग्रुप के सीईडी श्री गौरव तिवारी ने आज पधारे हुए
अतिथियों के साथ खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया तथा अन्त
में खिलाड़ियों को स्मृति स्वरूप सर्टिफिकेट एवं मैन ऑफ द मैच
ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साह बढाने के लिए
मानसरोवर पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ. रष्मि ठाकरे, हेडमिस्ट्रेस
सविता गिरधर, आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग घ्ंह
राजपूत, डीन एकेडमिक डॉ. मनीषा राठी, डॉ. शरद गौतम,
डेण्टल कॉलेज के डीन डॉ. गुरूदत्त नायक, प्रोफेसर डॉ. तृृप्ती
रहांगडाले, प्रोफेसर डॉ. हिमाषु खासू, रीडर डॉ. मयंक
शर्मा, डॉ. संजुला गौतम, घ्याराम कॉलेज के डॉ. मदन मोहन
घ्ंह, डॉ. विनीषा शर्मा एवं सभी कॉलेजो के स्टॉफ एवं
छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कल होने वाले मुकाबलों में बालक वर्ग में एसपीएस रोहित
नगर का कैम्पियन स्कूल से तथा बालिका वर्ग में डीपीएस कोलार का मदर
टेरेसा स्कूल के बीच मुख्य मुकाबले शामिल है।