शिक्षा के साथ खेलों में भी हैं रोजगार के अवसर आवश्यकता है खुद को साबित करने की: पटवारी

ग्वालियर बना ओवरऑल चैंपियन

ग्वालियर। मप्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार आयोजित गुरुनानक देवजी प्रांतीय ओलिंपिक 2019 के अंतर्गत आयोजित संभागीय प्रतियोगिता में मेजबान ग्वालियर ने ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्राॅफी जीती। मेजबान खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में सर्वाधिक जीत के साथ यह उपलब्धि हासिल की। सर्वप्रथम एक दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के खेल मंत्री जीतूृ पटवारी ने गुरुनानक देवजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान विधायक मुन्नालाल गोयल, प्रवीण पाठक और कुनाल चौधरी विशिष्ट अतिथि बतौर मौजूद रहे। समारोह के बीच जिला पंचायत सीईओ शिवम वर्मा ने खेल मंत्री पटवारी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।



दैनिक भास्कर के अनुसार राजमाता विजयाराजे सिंधिया जिला खेल परिसर कंपू में खेली गई प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं ने 10 खेलों में बढ़कर चढ़कर हिस्सा लिया था। इसके अंतर्गत मेजबान ग्वालियर के दल ने फुटबॉल, वालीबॉल, खो-खो, कबड्‌डी, बास्केटबॉल और हॉकी के दोनों वर्ग में चैंपियन बनकर मैदान पर सनसनी फैला दी। इसके बैडमिंटन, एथलेटिक्स और टेबल-टेनिस में भी ग्वालियर के खिलाड़ी छाए। प्रतियोगिता का समापन खेल विभाग के उप संचालक एमके धौलपुरी, शिववीर भदौरिया और गजेंद्र तिवारी ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर किया।


वर्तमान दौर में शिक्षा के साथ खेलों में भी रोजगार के सुनहरें अवसर है। बस आवश्यकता है खुद को साबित कर उन अवसरों को भुनाने की। यह बात प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों से कही। सर्वप्रथम उन्होंने हॉकी अकादमी की खिलाड़ियों से उनके खेल प्रदर्शन और सुविधाओं को लेकर चर्चा की। खिलाड़ियों की वाटर कूलर की डिमांड पर जिला खेल अधिकारी रामाराव नागले को निर्देशित किया अभी तक इसकी व्यवस्था क्यों नहीं की गई। जबकि पिछले दौरे पर इसका समाधान करने के लिए कहा था। खेल मंत्री ने कहा कि अगली बार यह बात दुबारा सुनने में न आए।
प्रदेश की खेल सूची में आर्म रेसलिंग शामिल


आर्म रेसलिंग (पंजा कुश्ती)प्रदेश की खेल सूची में शामिल करने के निर्देश खेल मंत्री पटवारी ने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को दिए। इस संबंध में अार्म रेसलिंग कुश्ती वेलफेयर एसोसिएशन ग्वालियर के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन दिया था। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. केशव पांडे ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अनुशंसा पत्र भी सौंपा था।