सीहोर ड्रॉप रोबॉल में ओवर आल चैंपियन


एलएनसीटी में राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर स्पर्धा संपन्न


भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी भोपाल में आठवीं सब जूनियर एवं सभी जूनियर राज्य स्तरीय ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में सीहोर जिले ने ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। रायसेन द्वितीय एवं इंदौर तीसरे स्थान पर रहे। सीहोर 5 स्पर्धाओं में प्रथम स्थान पर ही रहा।
पुरस्कार वितरण समारोह एलएनसीटी के सेमिनार हाल में मुख्य अतिथि डॉ.अनुपम चौकसे अध्यक्ष ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश द्वारा अर्जुन मालवीय समाजसेवी, राजेश पाल, सत्येंद्र सिंह सिवाच, चीफ रेफरी नीलकमल सरकार, सतीश बिल्लोरे, आरएस राजपूत की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन द्वारा अर्जुन विश्वकर्मा को उनके सहयोग एवं सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।



स्पर्धा सचिव ज़ैनब खान ने बताया कि आज सभी वर्गों के डबल एवं ट्रिपल के फाइनल मुकाबले खेले गए जूनियर गल्र्स डबल्स में सीहोर स्वर्ण रायसेन रजत एवं इंदौर एवं शाजापुर ने कांस्य पदक प्राप्त किया। बालक वर्ग में सीहोर गोल्ड, सिलवानी रजत, एलएनसीटीयू एवं खरगोन को कांस्य पदक पर मिला। ट्रिपल बालिका वर्ग में रायसेन को स्वर्ण, सीहोर को रजत एवं जबलपुर को कांस्य पदक मिला। वहीं, बालक वर्ग में रायसेन को स्वर्ण, होशंगाबाद रजत एवं सीहोर को कांस्य पदक मिला।



सब जूनियर बालिका वर्ग में सीहोर जिला प्रथम जबलपुर द्वितीय एवं शाजापुर को तीसरा पुरस्कार मिला सब जूनियर बालक वर्ग में सीहोर प्रथम इंदौर द्वितीय एवं बैतूल जिला तीसरे स्थान पर रहा। वहीं, जूनियर बालिका वर्ग में सीहोर प्रथम रायसेन तृतीय एवं भोपाल जिला तीसरे स्थान पर रहा। जूनियर बालक वर्ग में प्रथम रायसेन द्वितीय एवं होशंगाबाद करती स्थान पर रहा। सब जूनियर बालिका डबल्स में रायसेन स्वर्ण, बैतूल रजत, सीहोर को कांस्य पदक मिला। वहीं, बालक वर्ग में सीहोर स्वर्ण इंदौर रजत बैतूल एवं शाजापुर कांस्य पदक मिला। ट्रिपल्स बालिका वर्ग में रायसेन स्वर्ण जबलपुर रजत शाजापुर को कांस्य मिला। बालक वर्ग में सीहोर स्वर्ण, इंदौर रजत, एवं बैतूल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पूरी प्रतियोगिता में सीहोर ने 22 स्वर्ण, 7 रजत एवं 10 कांस्य पदक के साथ कुल 39 पदक प्राप्त किए। रायसेन ने 19 स्वर्ण, 4 रजत एवं 3 कांस्य के साथ दूसरा स्थान तथा इंदौर 3 स्वर्ण, 10 रजत एवं 4 कांस्य पदक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर  सभी जिला सचिव अर्जुन पाटीदार, शाजापुर विवेक शर्मा, नरसिंहपुर आरएस राजपूत, रायसेन नीलकमल सरकार, सीहोर नेमीचंद सोनी, ग्वालियर दीपक, जबलपुर सतीश बिल्लोरे, होशंगाबाद पंकज श्रीवास्तव, इंदौर अमित सिंह, बैतूल विजय कुमार को तथा प्रतियोगिता में सफल संचालन एवं अंपायरिंग के लिए महेश सोधिया राष्ट्रीय अंपायर, आशीष सेन, शुभम यादव एवं विशाल यादव को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंकज जैन सचिव ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश ने किया।