सतीश ने 400 मी. में जीता सिल्वर मेडल


भोपाल। सतीश कुमार ने आल इंडिया एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सिल्वर जीता है। यह पदक उन्होंने 400 मीटर दौड़ में जीता है। उन्होंने 62 सेकंड में दौड़ पूरी की। दैनिक भास्कर के अनुसार एथलेटिक्स के अलावा बैडमिंटन और टीटी में मप्र को गोल्ड मेडल मिले हैं। वहीं 50 मी दिव्यांग दौड़ में पवन दीप तथा 400 मी महिला दौड़ में अंकिता ने भी सिल्वर जीते।