सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
संस्कार आैर संथल ज्योति पब्लिक स्कूल ने जीती राष्ट्रीय सीबीएसई बास्केटबॉल स्पर्धा
इंदौर| संस्कार पब्लिक स्कूल जयपुर आैर संथल ज्योति पब्लिक स्कूल केरल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय सीबीएसई बास्केटबॉल स्पर्धा का खिताब अपने नाम किया।एनी बेसेंट स्कूल की मेजबानी में बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में खेली गई स्पर्धा के अंडर-17 आयु वर्ग के फाइनल में संस्कार पब्लिक स्कूल जयपुर ने युगांतर पब्लिक स्कूल छत्तिसगढ़ को रोमांचक मुकाबले में 64-62 से पराजित किया।
दैनिक भास्कर के अनुसार मैच के दौरान दोनों टीमें कई बार आगे पिछे होती रही। एक समय तो युगान्तर 13 अंक से आगे था, लेकिन संस्कार पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी प्रशांत ने 31 आैर अभिषेक 19 बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। संथल ज्योति आैर रामश्री इंटरनेशनल स्कूल तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-19 आयु वर्ग के फाइनल में संथल ज्योति पब्लिक स्कूल ने श्री कुमारन स्कूल बेंगलुरू को 87-76 से मात दी। मध्यांतर के बाद संथल ज्योथि के नोयाल ने 26 अंक आैर आशिक ने 20 अंक बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। एनी बेसेंट आैर द वेलामल स्कूल संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। विजेता टीमों को अर्जुन अवॉर्डी सजन सिंह चिमा, एमपीबीए के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह गिल, एनबीए सचिव भूपेंद्र बंडी आैर सुनील हार्डिया ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर मोहित यादव, वर्षा देशपांडे, स्वप्निल कोठारी आैर लक्ष्मीकांत पटेल भी मौजूद थे।