राष्ट्रीय तैराकी में तन्मय एवं कार्तीकेय को पदक


 भोपाल। राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता 2019 का अयोजन भोपाल में हुआ। इस प्रतियोगिता में भोपाल के तन्मय षिन्दे नें 100 मीं. बैक स्टोक में सिलवर मेडल  के कार्तीकेय गुप्ता नें 50 मीं. व 100 मीं. बैक स्टोक में ब्रान्ज मेंडल प्राप्त किए। दोनो तैराक भोपाल में हिमान्षू धाकड़ से प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे है।