भोपाल: 25 नवम्बर,आन्ध्रप्रदेश के तिरूपति में 23 से 25 नवम्बर, 2019 तक आयोजित 17वीं मायलो राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ियों ने भोपाल जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक अर्जित किया। प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ी अभय कंवर सिंह ने 100 मीटर दौड़ में 11.36 का समय लेकर प्रतियोगिता का सबसे तेज धावक होने का गौरव प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। लम्बी कूद स्पर्धा में अकादमी के खिलाड़ी संदीप सिंह ने 6.52 मीटर की लम्बी छलांग लगाकर कांस्य पदक अर्जित किया।