भोपाल। स्थानीय ओल्ड कैम्पीयन मैदान पर खेली जा रही राजीव गांधी इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता मैं आज राजीव गांधी स्कूल व ऑल सेंट्स स्कूल की टीमें जीतीं ।
पहला मैच :- कैम्पीयन स्कूल विरुद्ध राजीव गांधी स्कूल खेला गया टॉस जीतकर राजीव गांधी स्कूल ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और कुल 132/4 रौनित सिंघल ने 37 दुर्गेश ने 27 जबकि रजनीश व यश ने 20 -20 रन बनाए कैम्पीयन सिद्धार्थ ने 2 जबकि आर्यन व नयन ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए । जवाबी पारी खेलते हुए ने कैम्पीयन स्कूल की टीम 93/10 रन ही बना सकी ,शिवम् ने 18 व प्रथु ने 16 रन बनाए राजीव गांधी स्कूल की रोनित सिंघल ने 3 जबकि अक्षत मीना ने 4 विकेट लिए ।
मैच मैं शानदारदोहरे प्रदर्शन के लिए रौनित सिंघल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।
दूसरा मैच :- के डी पी एस स्कूल व ऑल सेंट्स स्कूल के बीच खेला गया टॉस जीत कर पहले खेलते हुए के डी पी एस स्कूल टीम ने कुल 73/10 रन बनाए सूरज यादव ने 19 व करन साहू ने 11 रन बनाए ,गेंदबाज़ी करते हुए ऑल सेंट्स की ओर से देवांश ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 3.1 ओवर मैं पाँच रन देकर 6 विकेट लिए लिए जबकि अरहम ,अरबाज़ व जीशान ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए ऑल सेंट्स की टीम ने 74/1 रन बनाकर मैच को 9 विकेट से जीत लिया आयुष ने 18 व जीशान ने नाबाद 27 रन बनाए , के डी पी एस की ओर से सूरज ने 1 विकेट लिया ।
मैच मैं शानदार प्रदर्शन के लिए देवांश को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।
आज मैंन ऑफ़ द मैच खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया आयोजन सचिव डॉक्टर सुशील सिंह ठाकुर व वरिष्ठ क्रिकेटर अनवर उस्मानी व सलीम खान ने ।
आज के मैच :-आज से प्रतियोगिता मैं अंडर -19 ओपन वर्ग के एक दिवसीय मुक़ाबले खेले जायेंगे ।
रेल्वे यूथ क्लब विरुद्ध सेण्ट माइकल क्लब प्रातः 9 बजे ।