राजीव गांधी इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में डीपी एस कोलार सेमी फ़ाइनल में पहुँची 


भोपाल। स्थानीय ओल्ड कैम्पीयन मैदान पर खेली जा रही राजीव गांधी इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज डीपी एस कोलार व सेण्ट जोसफ़ को -एड स्कूल अरेरा कालोनी की टीमें जीतीं । पहला मैच:-राजीव गांधी स्कूल विरुद्ध डी पी एस कोलार खेला गया टॉस जीतकर डीपी एस कोलार  पहले छेत्ररक्षण का फ़ैसला किया और राजीव गांधी स्कूल की टीम कुल 78/7रन बनाए राज ने 17 व अक्षत ने 15 रन बनाए ,डीपी एस कोलार की ओर से आर्यन ने 3 व रजत ने 2 विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए ने डी पी एस कोलार ने  79/1 रन बनाकर मैच को 9 विकेट से जीत लिया ,लविन मंदानी ने नाबाद आतिशी 39 व यश ने 27 रन बनाए ,राजीव गांधी स्कूल की ओर से रणवीर ने  1 विकट लिया ।


मैच में शानदार गेंदबाज़ी के लिए आर्यन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।
दूसरा मैच :-सेण्ट जोसफ़ को -एड अरेरा कालोनी स्कूल विरुद्ध संस्कार वेली स्कूल के खेला गया टॉस जीत कर सेण्ट जोसेफ़ अरेरा कालोनी स्कूल टीम ने कुल 211/4 रन बनाए क्रिश मल्होत्रा ने आतिशी 132 रन (69 बाल 23 चौके व एक छक्के )भरत ने 23 रन बनाए ,गेंदबाज़ी करते हुए संस्कार वेली स्कूल की ओर से यजुष मिश्रा ने 2 जबकि आर्या सूद व अक्ष ने 1-1विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए संस्कार वेली स्कूल की टीम  79/10 रन ही 12.3 ओवरों मैं बना सकी और मैच को मैच को 132 रनों ने सेण्ट जोसेफ़ अरेरा कालोनी ने जीत लिया ,संस्कार वेली स्कूल की ओर से आर्या सूद ने 44 रन बनाए ,सेण्ट जोसेफ़ अरेरा कालोनी की ओर से अभिनव काजले ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पाँच ,शिवांश शर्मा ने 2  क्रिश याज्ञनिक व क्रिश मल्होत्रा ने क्रमश  ने 1-1 विकेट लिए ।
मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए क्रिश मल्होत्रा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।
आज मैंन ऑफ़ द मैच खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया श्री फ़ैसल मीर खान वरिष्ठ क्रिकेटर व संचालक जे एल यू ने ।
आज के मैच :-
(1) सेण्ट ज़ेवीयर स्कूल विरुद्ध सेण्ट जोसफ़ कोलार प्रातः 9 बजे 
(2) डी पी एस कोलार विरुद्ध मदर टेरेसा स्कूल दोपहर 12-30 बजे (दूसरा सेमी फ़ाइनल )