राजीव गांधी इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में डीपीएस कोलार फ़ाइनल मैं ,शिवांश चतुर्वेदी चमके


भोपाल।  स्थानीय ओल्ड कैम्पीयन मैदान पर खेली जा रही राजीव गांधी इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज डीपीएस कोलार की टीम फ़ाइनल में पहुँची। दूसरा सेमीफ़ाइनल मदर टेरेसा स्कूल विरुद्ध डी पी एस कोलार खेला गया टॉस जीतकर डीपी एस कोलार  पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और112/7 रन रोहित अग्रवाल ने 45 व तनिष्का सेन ने 30 रन बनाए ,मदर टेरेसा स्कूल की ओर से कप्तान शिवांश चतुर्वेदी ने 4 ओवरों मैं 10 रन देकर 5 विकेट लिए युवराज सिंह ने 2 विकेट लिए ।


जवाबी पारी खेलते हुए ने मदर टेरेसा स्कूल की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 99/4 रन ही बना सकी कप्तान शिवांश चतुर्वेदी एक छोर पर 60 रन बनाकर नाबाद रहे सौरभ ने 20 रन बनाए ,डीपीएस कोलार स्कूल की ओर से रोहित सोनी ,आर्यन साहनी रोहित अग्रवाल व शुभम सिंह ने क्रमशः1-1 विकट लिये । इस प्रकार डीपीएस कोलार ने 13 रनों से जीत दर्ज कर फ़ाइनल मैं प्रवेश किया जहाँ फ़ाइनल में आज प्रातः 9 बजे से सेण्ट जोसफ़ कोएड अरेरा कालोनी से मुक़ाबला होगा । मैच मैं शानदार दोहरे प्रदर्शन के लिए शिवांश चतुर्वेदी  को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया । आज मैंन ऑफ़ द मैच खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया सेण्ट्रल ज़ोन क्रिकेटर प्रीति यादव व मुजीबऊद्दिन खान वरिष्ठ क्रिकेटर ने ।
आज का मैच :
सेण्ट जोसफ़ स्कूल अरेरा कालोनी विरुद्ध डीपीएस कोलार रोड प्रातः 9 बजे