प्रीमियर बैडमिंटन लीग के पांचवे सीजन से हटी सायना नेहवाल


नई दिल्ली। भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। ओलंपिक पदक विजेता सायना ने रविवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। पीबीएल का पांचवां सीजन अगले साल 20 जनवरी से नौ फरवरी तक चलेगा। 
लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार सायना चोट के कारण इस महीने कोरिया ओपन में भी भाग नहीं ले पाई थी। सायना ने ट्विटर पर लिखा, “मैं पीबीएल के पांचवें सीजन में हिस्सा नहीं ले पाऊंगी। मैं इस साल अधिकतर समय तक चोटों से जूझती रही हूं और मैं आगे की बेहतर तैयारी के लिए पीबीएल के दौरान थोड़ा समय लेना चाहती हूं। इसके लिए मैं अपने सभी फैन्स से माफी मांगना चाहती हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं अगले साल पीबीएल का हिस्सा बनूंगी।”