भोपाल।स्थानीय ओल्ड कैम्पीयन मैदान पर खेली जा रही राजीव गांधी क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज प्रारब्ध मिश्रा के दोहरे प्रदर्शन से मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने फ़ाइनल मैं प्वेश कर िलया है।मैच मैं दोहरे प्रदर्शन के लिए प्रारब्ध मिश्रा को मैन ओफ द मैच का पुरस्कार िदया गया।
,मयंक अकादमी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला करते हुए 299/10 रन 49.2 ओवरों मैं बनाए। प्रारब्ध मिश्रा ने आतिशी 95 रन (80 बाल 6 चौके व 5 छक्के) क्रिश मल्होत्रा के ताबड़तोड़ 81 ( 87 बाल 11 चौके 2 छक्के ) शैलेश यादव ने 46 रन बनाए। उड़ान अकादमी की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए करते हुए ओम् चौकसे ने 3 अंकित ,अर्जुन व भूपेन्द्र ने 2-2 विकेट लिए।जवाबी पारी खेलते हुए उड़ान अकादमी की टीम ने 41ओवरों मैं 170/10 रन बनाकर आउट हो गयी मनप्रीत सिंह ने 70 गौतम वासवानी ने 21 रन बनाए ।
मयंक चतुर्वेदी अकादमी की ओर से प्रारब्ध मिश्रा ने 4 जबकि क्रिश मल्होत्रा व हर्षित परसाई ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए। मैच मैं दोहरे प्रदर्शन के लिए प्रारब्ध मिश्रा को मैन ओफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ क्रिकेटर मनोज सिंह गौतम ,के डी गुप्ता व राष्ट्रीय पहलवान आशुतोष वशिष्ठ ने प्रदान किया।आज का मैच :-एन सी सी सी विरुद्ध सेण्ट माइकल क्रिकेट अकादमी (दूसरा सेमीफ़ाइनल) प्रातः 8-30 बजे ।