पहल ने गायत्री को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई

डे-बोर्डिंग खिलाड़ी गौरांग मिश्रा, खुश्बिन, अभिनव, वैभव और आलिया सेमी फायनल में पहुंचे




भोपाल। भोपाल स्थित तात्याटोपे स्टेडियम के टेनिस कोर्ट में 23 से 30 नवम्बर, 2019 तक आयोजित तृतीय म.प्र. टेनिस राज्य रैंकिंग टूर्नामेन्ट के छठवें दिन बालक वर्ग के  अंडर-12, 14, 18, पुरूष वर्ग में सिंगल्स एवं डबल्स तथा बालिका वर्ग में अंडर-14 के रोमांचक मैच खेले गये।
प्रतियोगिता में बालिका वर्ग अन्डर-14 में प्रथम रैंकिंग की 12 वर्षीय प्रतिभावान खिलाड़ी पहल खराडकर ने गायत्री बब्बर को 9-1 से हराकर सेमी फायनल में जगह बनायी। साथ ही म.प्र. राज्य टेनिस डे-बोर्डिंग के खिलाड़ी अभिनव और आलिया खातून एंव अन्डर -12 में खुश्बिन जेफरी ने शानदार प्रदर्शन कर सेमीफायनल मुकाबले में जगह बनायी।  बालक वर्ग अन्डर -18 में राज्य खेल टेनिस डे-बोर्डिंग अकादमी के खिलाड़ी गौरांग मिश्रा ने अस्मित को कड़ी टक्कर देते हुये 3-6, 3-4 और 10-7 से परास्त कर सेमीफायनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता में आज खेले गये मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहेः-
बालिका वर्ग (अन्डर-14) .
1. पहल खराड़कर विरूद्ध गायत्री बब्बर - 9-1
2. अरिशा सैयद विरूद्ध मारिया 9-2
3. भुविका विरूद्ध अंशिका 9-3
4. आलिया विरूद्ध जैनब 9-5
बालक वर्ग (अन्डर -12)
1 खुश्बिन विरूद्ध मोण् आसिम  8-6
2 रेहान मलिक विरूद्ध वंश पटेल  8-3
3 देवांश  विरूद्ध अतिक्ष 8-1
4 चिंत्रांश विरूद्ध कृष्णा 8-6
बालक वर्ग (अन्डर -14)
1 अविरल विरूद्ध पियूष 9-1
2 रूद्र विरूद्ध लक्ष्य 9-3
3 अभिनव विरूद्ध प्रत्युष  9-3
4 विवान विरूद्ध आसिम  9-2
पुरूष वर्ग.  
1 कुष  विरूद्ध कृष्णा 6-1, 6-3
2 भावेश विरूद्ध आषुतोष 6-0, 6-1
3 अरूण विरूद्ध गोपाल . 4-6, 6-3, 6-1
4 रौनक विरूद्ध प्रत्यक्ष . 6-1, 6-2
पुरूष वर्ग (डबल्स)
1 प्रचेत शुक्ला, कृष्णा विरूद्ध अरूण, परनीत 6-1, 6-1
2 एलबर्ट, तनिष्क विरूद्ध कुश, मनप्रीत  7-5, 5-7, 10-7
3 भावेश, रौनक विरूद्ध राहुल, अमित 6-0, 6-0
4 गौरांग,  जयेश विरूद्ध धनंजय, आलोक 7-5, 2-6, 10-8