ग्वालियर। सीबीएसई द्वारा आयोजित नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राम श्री इंडिया इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
दैनिक भास्कर के अनुसार रामश्री स्कूल ने अंडर 17 आयु में मानस स्थली स्कूल बरेली को 32-63 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की। कोच रूपसिंह परिहार ने बताया कि राम श्री स्कूल की तरफ से अमन नेगी ने 22, सूर्यांश सिंह ने 19, प्रणब चतुर्वेदी ने 13 और आदित्य शर्मा ने 9 अंक बनाए।