मीडिया इलेवन ने बार एसोसिएशन को 60 रनों से हराया


भोपाल। मीडिया इलेवन ने यहां रविवार को खेले गए मैत्री मैच में बार एसोसिएशन को 60 रनों से हरा दिया है। ओल्ड कैंपियन मैदान में बार एसोसिएशन के कप्तान डॉ सुशील सिंह ठाकुर ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी कर मीडिया इलेवन ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 198 रनों का स्कोर बनाया। उसकी ओर से ओपनर आनंद रजक ने अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए 85 रनों की पारी खेली। इनका साथ दे रहे विवेक साध्य ने भी ताबड़तोड़ 70 रनों का योगदान दिया। जवाब में बार एसोसिएशन की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 138 रन ही बना सकी। मीडिया के गेंदबाजों में आरके यदुवंशी, विवेक साध्य, ललित कटारिया, कृष्णा पांडेय और अनूप दुबे ने 1-1 विकेट लिए।