म.प्र. टेनिस राज्य रैंकिंग,क्वालीफाइंग मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया जौहर


भोपाल: 24 नवम्बर, राजधानी भोपाल स्थित तात्या टोपे स्टेडियम के टेनिस कोर्ट में 23 से 30 नवम्बर, 2019 तक आयोजित तृतीय म.प्र. टेनिस राज्य रैंकिंग टूर्नामेन्ट के दूसरे दिन आज भी क्वालीफाइंग के 88 मुकाबले खेले गये।


प्रतियोगिता में बालक अंडर-12, 14 और अंडर-18 वर्ग और पुरूष ओपन तथा बालिका वर्ग में अंडर-14 एवं महिला वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभागिता कर रहे हैं। सोमवार को मुख्य मुकाबले खेले जाएंगे जिसका प्रातः 9ः30 बजे वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुराग जैन के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ होगा। इस अवसर पर संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस. एल. थाउसेन मौजूद रहेंगे।


विभिन्न वर्ग में आज क्वालीफाइंग मुकाबले खेले गये। पुरुष वर्ग के मैन ड्रा में प्रवेश करने वाले खिलाड़ियों में अस्मित, अभिमन्यु शर्मा, तनिष्क टोकसे, आशीष शर्मा, तनिष्क गुर्जर, देवाशीष सूद, विवेक सिंह और वैभव चिवंडे। बालिका अंडर-14 में नैना चैहान, सिया गुप्ता, नित्या राव, अविशी शर्मा, खुशी सेन, कनक आहूजा शामिल हैं।
समाचार लिखे जाने तक अंडर-14 बालक और अंडर -18 बालक वर्ग के शेष मुकाबले खेले जा रहे थे।