घुड़सवारी प्रीमियर-प्रणय खरे ने जीता रजत पदक


भोपाल: 23 नवम्बर, एम्बेसी इंटरनेशनल स्कूल बैंगलूरू में पिछले दिनों आयोजित इक्वीस्ट्रियन प्रीमियर लीग फिनाले में मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ी प्रणय खरे ने रजत पदक अर्जित किया। उन्होंने यह पदक सिक्सबार इवेन्ट में 165 सेंमी. ऊँची हाॅर्स शो जम्पिंग में प्राप्त किया।


प्रणय खरे ने अब तक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में  16 स्वर्ण, 10 रजत एवं 6 कांस्य सहित 32 पदक अर्जित किए हंै।इसके अलावा प्रणय ने रीजनल इक्विस्ट्रीयन लीग,इक्विस्ट्रीयन प्रीमीयर लीग एवं हॉर्स शो में 109 पदकों सहित कुल 141 पदक जीते हैं। मध्यप्रदेश घुड़सवारी अकादमी के पहले और सबसे कम उम्र के विक्रम अवार्ड पाने वाले खिलाड़ी का गौरव भी प्रणय खरे को हासिल है। प्रणय डी.पी.एस. स्कूल नीलबढ़ में कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत हैं। मध्यप्रदेश अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं।