भोपाल। स्थानीय ओल्ड कैम्पीयन मैदान पर खेली जा रही राजीव गांधी क्रिकेट प्रतियोगिता मैं आज उड़ान अकादमी ने फ़ेथ क्लब को सात विकेट से हराकर जीत दर्ज की।,फ़ेथ क्लब ने टास जीतकर बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और 177 रन 42 ओवरों मैं बनाए। गौरांग ने 50 अभय ने 31 सितांशु ने 24 व राहुल ने 15 रन बनाए। उड़ान अकादमी की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए करते हुए लोकेंद्र व आकाश ने 3-3 ,अर्जुन ने 2 व ओम ने एक विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए उड़ान अकादमी की टीम ने 47 ओवरों मैं 179/7 रन बनाकर सात विकेट से जीत दर्ज की ,गौतम वासवानी के नाबाद 53*ओजस्व यादव ने 39 व देवव्रत ने 23 रन बनाए ,फ़ेथ क्लब की ओर से राज मेहता ने 2 जबकि अमित ,राम व सागर ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए। शानदार बल्लेबाज़ी के लिए गौतम वासवानी को मैन ओफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ क्रिकेटर शैलेश शुक्ला व हरभान सिंह सेंगर ने प्रदान किया ।रविवार को प्रतियोगिता मैं अवकाश रहेगा ।
सोमवार का मैच :-मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी विरुद्ध उड़ान अकादमी (पहला सेमीफ़ाइनल) प्रातः 8-30 बजे ।