चीन की जिया जिंग ने जीती टेनिस चैंपियनशिप

आईटीएफ इंटरनेशनल टेनिस चैंपियनशिप: विजेता खिलाड़ी को मिली 2.77 लाख की इनामी राशि



ग्वालियर। चीन की जिया जिंग लू ने विजयी अभियान को जारी रखते हुए आईटीएफ इंटरनेशनल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। रविवार को सिटी सेंटर स्थित टेनिस स्पोर्ट्स कॉॅम्प्लेक्स में खेले गए खिताबी मुकाबले में टाॅप सीड जिया जिंग ने जार्जिया की सोफिया शापातावा को 7-5, 6-2 से हराकर यह सफलता अर्जित की। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी अनिल धूपर ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर एमिटी यूनिवर्सिटी के वीसी वीके शर्मा, अपेक्स बैंक के चेयरमैन अशोक सिंह, अपर आयुक्त भू- अभिलेख अनय द्विवेदी, आईटीएम यूनिवर्सिटी के वीसी कमलकांत द्विवेदी, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर एस एस राजपूत बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। टूर्नामेंट डायरेक्टर अनुराग ठाकुर ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।



दैनिक भास्कर के अनुसार मध्यप्रदेश खेल एवं युवक कल्याण विभाग और ग्वालियर-चंबल टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आईटीएफ इंटरनेशनल वुमंस टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल के पहले सेट में जिया ने लगातार दो सर्विस ब्रेक कर 4-0 की बढ़त बना ली, लेकिन सोफिया ने मैच में शानदार वापसी करते हुए स्कोर 4-4 पर ला दिया।बाद में जिया ने वापसी की और अपनी सर्विस बरकरार रखने के साथ ही सोफिया की सर्विस को ब्रेक कर पहला सेट 7-5 से अपने नाम किया।
टेनिस टूर्नामेंट के समापन अवसर पर एआईटीए के ज्वाइंट सेक्रेटरी अनिल धूपर विजेता एवं उप-विजेता को ट्रॉफी देते हुए।
एकतरफा रहा दूसरा सेट
पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। ऐसे में दर्शक दूसरे सेट में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी स्पर्धा की उम्मीद कर रहे थे। हालांकि, दूसरे सेट में चीन की जिया ने अपने अनुभवोें का लाभ उठाते हुए शानदार खेल दिखाया और 6-2 से दूसरा सेट जीतकर मैच और खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता खिलाड़ी को 2 लाख 77 हजार और उप-विजेता खिलाड़ी को 1 लाख 49 हजार रुपए बतौर इनामी राशि दी गई।