ग्वालियर। कटनी में खेली गई एमपी स्टेट जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुलैला गोपीचंद मप्र राज्य बैडमिंटन अकादमी के शटलर प्रज्जवल मालाकर (अंडर 17) चैंपियन बने। जबकि अकादमी के ही अवधेश जाट दूसरे और वात्सल सोमन तीसरे स्थान पर रहे।
दैनिक भास्कर के अनुसार इसी आयु के डबल्स में अवधेश जाट और भुवन कोटिकाला की जोड़ी विजेता बनी। जबकि यशपाल यादव और प्रज्जवल की जोड़ी उपविजेता रही। बालिकाओं में आिशता दुबे और श्रीकरी रेड्डी की जोड़ी विजेता और सारा मेहता व प्रनिका होलकर की जोड़ी उपविजेता रहीं। जिला खेल अधिकारी रामाराव नागले ने शटलर्स के इस स्वर्णिम प्रदर्शन की सराहना की। इन शटलर्स ने रविवार को संपन्न हुई चैंपियनशिप में 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 1 कांसा जीता।