टीटी नगर स्टेडियम में मप्र राज्य टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता
भोपाल। अभिनव सिंह, पीयूष जैन, मो. आशिम और मानस गुप्ता ने मप्र रैंकिंग टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। यहां तात्या टोपे स्टेडियम के टेनिस काेर्ट पर मंगलवार को अंडर-14 आयु समूह में अविरल ने चित्रांश को 7-3 से, पीयूष ने मानस को 7-4 से, अभिनव ने आर्यन को 7-4, आशिम ने ध्यान मलिक को 7-5, लक्ष्य ने अर्नव को 7-2, रूद्र ने वंश को 7-4, प्रत्युष ने कृष को 7-2 से हराया।
दैनिक भास्कर के अनुसार इसी प्रकार अंडर-18 में मानस ने यथार्थ को 8-7, वैभव ने दिव्यांश को 8-6, आदित्य ने सानिध्य को 8-1 से परास्त किया। पुरुष वर्ग में अविरल ने आदित्य को 8-1, भावेश ने शाश्वत को 6-1,6-2 से, आशुतोष ने धनंजय को 7-5,6-1 से, कुश अरजरिया ने आलोक को 6-4,6-3 से, रोनक ने जयेश को 6-3, 6-1 से हराया। अंडर-12 में चित्रांश ने रूद्र को 6-3, अनंत ने आकाश को 6-3, विशाल ने रूहान को 6-5, कृष्णा ने आश्मान को 6-0, देवांश ने वर्धान को 6-0, आशिम ने शिखर को 6-0, अदव्य व्यास ने आदित्य को 6-2 से हराया।