7वॉ लाल परेड ओपन भोपाल बैडमिन्टन टूर्नामंेट 17 दिसंबर से 


भोपाल। लाल परेड ग्राउंड स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में 7वॉ लाल परेड ओपन भोपाल बैडमिन्टन टूर्नामंेट 17 से 23 दिसंबर तक स्थानीय पुलिस जिम्नेशियम हॉल, 7वीं बटालियन लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल मंे आयोजित किया जायेगा। जिसमें अंडर 11 से मास्टर वर्ग के मुकाबले खेले जायेगें।
आयोजन सचिव डॉ समीर सिंह ने बताया कि बैडमिन्टन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के नियम के अन्तर्गत आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट का उद्देश्य बैडमिन्टन खेल को बढावा देना और खिलाडियों को प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता में पुरूष एकल व युगल, बालक एकल अंडर 11 व अंडर 13, बालक एकल व युगल अंडर 15 व अंडर 17, मास्टर्स गु्रप में 35 वर्ष, 40 वर्ष, 45 वर्ष, 50 वर्ष, 55 वर्ष व 60 वर्ष के अन्तर्गत मुकाबले खेले जायेगें। प्रतियोगिता में भाग लेने के इन्छुक खिलाडी 10 दिसंबर सायं 8 बजे तक अपनी इंट्री दे सकते हैं। नाम वापसी के लिए 12 दिसंबर सायं 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाडी पुलिस जिम्नेशियम हॉल, लाल परेड मैदान पर आयोजन सचिव डॉ समीर सिंह या बैडमिन्टन कोच श्री हिलाल जाफरी को अपनी इंट्री दे सकते हैं।