तनिष्का-अनुष्का की जोडी फायनल में

मप्र राज्य सब जूनियर रैंकिग बैडमिन्टन टूर्नामेंट

भोपाल। भोपाल की तनिष्का मिही वर्मा और अनुष्का शाहपुरकर की जोडी ने सनिका जगदाले और मायशा खान की जोडी को 21-18, 15-14 से हराकर यहॉ खेली जा रही मप्र राज्य सब जूनियर रैंकिग बैडमिन्टन प्रतियोगिता के अंतर्गत बालिका अंडर 13 युगल वर्ग के खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। भोपाल के यश दवे व ईशान पंत बालक एकल अंडर 13 के क्वार्टर फायनल में पहुॅच गए। प्रतियोगिता के मुकाबले उडान खेलकूद अकादमी अयोध्या बायपास रोड तथा विशाल फिटनेस स्टूडियो, जेके रोड में खेले जा रहे हैं। बुधवार को दोपहर 1 बजे प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न होगा।


बालिका अंडर 13 युगल के पहले सेमीफायनल में भोपाल की तनिष्का मिही वर्मा और इंदौर की अनुष्का को जोडीदार बनाकर सनिका जगदाले और मायशा खान की जोडी से पहला गेम कडे संघर्ष के बाद 21-18 से जीता। दूसरे गेम में भी दोनों जोडियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया लेकिन अपने अच्छे तालमेल की बदौलत तनिष्का व अनुष्का ने 21-14 से दूसरा गेम अपने पक्ष में कर फायनल मंे प्रवेश किया। बालक अंडर 13 एकल मंे भोपाल के यश दवे ने एमपीबीए के राजस पिंगले को कांटे के मुकाबले मंे 21-19, 19-21, 21-18 से शिकस्त दी।

 

अन्य परिणाम-

 

बालक अंडर 15 एकल (प्री-क्चार्टर फायनल)
कबीर वर्मा (धार) विवि देव कुमावत (ग्वालियर) 21-10, 21-6
अनुज काले (ग्वालियर) विवि अनादि रूसिया (इंदौर) 21-12, 21-17
रघुवीर पिंगले (एमपीबीए) विवि मोहित पाल (धार) 21-19, 21-17
कुशाग्र पांडे (धार) विवि शुभांशु तिवारी (शिवपुरी) 26-28, 21-17, 21-16
मंत्र सोनेजा (एमपीबीए) विवि अंगद मुछाल (धार) 17-21, 23-21, 21-15
उदय मुकाती (ग्वालियर) विवि वेदांत तिवारी (एमपीबीए) 21-7, 21-13
आदित्योम जोशी (एमपीबीए) विवि विनय शर्मा (ग्वालियर)


बालक अंडर 13 एकल (प्री-क्चार्टर फायनल)

अंगद मुछाल (धार) विवि भव्य नाहर (उज्जैन) 21-10, 21-11
देव कुमावत (ग्वालियर) विवि आर्यन शर्मा (भोपाल) 21-11, 21-15
पार्थ भट्ट (धार) विवि राजस पिंगले (एमपीबीए) 21-19, 19-21, 21-18
नैवैद्य पांडे (धार) विवि सरताज खान (एमपीबीए) 21-8, 21-12
उज्जवल गोयल (धार) विवि शौर्य मिश्रा (इंदौर) 21-12, 21-15
आदित्योम जोशी (एमपीबीए) विवि युवान किशन कोली (21-13, 21-10

बालक अंडर 15 युगल (प्री क्वार्टर फायनल)
गुरप्रीत सिंह-ओजस वार्ष्णेय (भोपाल) विवि विराज-अमरेश (एमपीबीए) 21-13, 21-13
कुशाग्र-रूद्र (धार/एमपीबीए) विवि संकल्प-वैभव (उज्जैन)
मोहित-विनय (धार/ग्वालियर) विवि हार्दिक-शुभांशु (भोपाल/शिवपुरी) 21-13, 21-13
मानस-अनादि (इंदौर/एमपीबीए) विवि रधुवीर-प्रणय (एमपीबीए/बैतूल) 23-21, 16-21, 21-18

बालक अंडर 13 युगल (प्री-क्वार्टर फायनल)
ओजस-सरताज (एमपीबीए) विवि प्रखर-रूद्र (ग्वालियर) 21-19, 21-17
अभिन्न-उज्जवल (धार) विवि सार्थक-पियूष (भोपाल) 21-11, 21-16
युवान किशन-देव (ग्वालियर) विवि तन्मय-रूद्राक्ष (धार) 21-10, 21-8
राजस-अथर्व (एमपीबीए/धार) विवि धीरेन्द्र-तेजस (भोपाल) 21-11, 21-8